Irrfan और Rishi Kapoor के बाद बॉलीवुड को एक और झटका, अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ का हुआ निधन


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (ऋषि कपूर)के बाद, अब बॉलीवुड फिल्म उद्योग ने आज एक और रत्न खो दिया है. द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (The Film and Television Producers Guild of India) के सीईओ कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) का निधन हो गया है. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है.

अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र कुलमीत की निधन की खबर सुनकर बहुत बुरा लग रहा है. द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीइओ का धर्मशाला में हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ है. तु्म्हारी बहुत याद आएगी. परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है.’

वहीं, फिल्म डायरेक्टर और प्रड्यूसर करण जौहर ने भी कुलमीत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘कुलमीत तुम प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के एक मजबूत स्तंभ थे. तुमने इंडस्ट्री के विकास के लिए हमेशा काम किया. तुम बहुत जल्दी छोड़कर चले गए. तुम्हारी याद आएगी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.’ बता दें, फिल्म जगत को यह लगातार झटका लगा है. इससे पहले गुरुवार को 67 साल के ऋषि कपूर ने मुंबई में अपना दम तोड़ा था, वहीं 53 साल के इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!