अटल भारत गौरव राष्ट्रीय सम्मान” के लिए मदद मीनार फाउंडेशन के संस्थापक इरशाद क़ुरैशी का चयन

 

बिलासपुर: सामाजिक कार्य और मानव उत्थान के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य करने के लिए मदद मीनार फाउंडेशन के फाउंन्डर श्री इरशाद क़ुरैशी का नाम प्रतिष्ठित “अटल भारत गौरव राष्ट्रीय सम्मान” के लिए चयनित किया गया है।
यह गरिमामयी समारोह आगामी 29 अक्टूबर, 2025 दिन बुधवार को गुवाहाटी के नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में आयोजित होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका सहित देशभर से अनेक गणमान्य हस्तियाँ, मंत्रीगण एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख उपस्थित रहेंगे।
श्री इरशाद क़ुरैशी ने पिछले कई वर्षों से सामाजिक उत्थान, महिला सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व विकास, आजीविका मिशन एवं दलित समुदायों के अधिकारों के लिए निरंतर कार्य किया है।
उनके नेतृत्व में मदद मीनार फाउंडेशन एवं उनके अन्य सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर शिक्षा, लाइवलीहुड, स्वास्थ्य, रोजगार एवं समानता का अधिकार के क्षेत्र में अनेक जनहितैषी कार्यक्रमों का संचालन किया है, जिनसे युवाओं एवं महिलाओं को नई दिशा और आत्मनिर्भरता का एक सतत मार्ग मिला है।
अवार्ड्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा प्रदत्त “अटल भारत गौरव राष्ट्रीय सम्मान” उन विशिष्ट व्यक्तियों को समर्पित है जिन्होंने अपने योगदान से नवाचार, समर्पण और मानवीय योगदान से समाज में स्थायी सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है।
श्री क़ुरैशी का यह चयन न केवल उनके कार्यों के लिए प्रतिबद्धता है, अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!