दिल्ली को दहलाने के लिए ISI की नई साजिश, पुलिस ने डिकोड किया ये प्लान

नई दिल्ली. राजधानी के ओल्ड सीमापुरी इलाके से फरार संदिग्ध आतंकवादी उत्तर प्रदेश (UP) में छिपे हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ओल्ड सीमापुरी से फरार आतंकियों के यूपी (UP) की तरफ निकलने की संभावना जताई गई है. आपको बता दें कि 14 जनवरी को गाजीपुर की फूल मंडी में जहां IED प्लांट की गई थी वहां से यूपी का बॉर्डर सिर्फ 500 मीटर दूरी पर है.

जगह का चुनाव अहम

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में जहां आतंकवादियों ने फ्लैट लिया था वहां से यूपी बॉर्डर सिर्फ 100 मीटर दूर है. ऐसे में स्पेशल सेल के अधिकारियों ने आंशका जताई है कि दिल्ली-यूपी सीमा पर एक खास तैयारी के तहत पहले गाजीपुर में IED प्लांट किया गया ताकि धमाके के बाद आरोपी दिल्ली की सीमा पार करके यूपी की तरफ भाग जाएं और एजेंसिया उन्हें आसानी से ना पकड़ सकें.

स्लीपर सेल की मदद से दिल्ली को दहलाना चाहती है ISI

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का प्लान दिल्ली को स्लीपर सेल की मदद से दहलाने का है. दरअसल तीनों आतंकी बेहद शातिर हैं. गाजीपुर में IED प्लांट करने के बाद उन्होंने बाइक दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी करने के बाद सीमापुरी स्थित अपने फ्लैट पहुंचे. वहां से अपना सामान उठाया और फरार हो गए.

सीसीटीवी की मदद से स्पेशल सेल ने मेट्रो स्टेशन पर खड़ी बाइक और फ्लैट को स्पेशल सेल की टीम ने 15 दिन पहले लोकेट कर लिया था. दोनों जगहों पर सादी वर्दी में टीम लगाई गई थी लेकिन आतंकी ना तो बाइक लेने आए और ना दोबारा फ्लैट पर लौटे. जिसके बाद फ्लैट पर रेड करके स्पेशल सेल ने तलाशी ली तो एक और IED बरामद हुई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!