July 5, 2020
ISKCON के प्रमुख गुरु भक्तिचारू स्वामी का कोरोना की वजह से फ्लॉरिडा में निधन
फ्लोरिडा. इस्कॉन के प्रमुख गुरु भक्तिचारू स्वामी का शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से निधन हो गया. भक्तिचारू स्वामी का इलाज अमेरिका के फ्लॉरिडा में चल रहा था. वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे.
बता दें कि भक्तिचारू स्वामी पिछले महीने तीन जून को अमेरिका गए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. वो इस्कॉन की मुख्य कमेटी के गवर्निंग बॉडी के कमिश्नर थे.
जान लें कि यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में बताया कि शनिवार की सुबह तक अमेरिका में कुल मामलों की संख्या 2,793,425 हो गई. यहां कोरोना के कारण 129,432 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण से प्रभावित देश है, यहां सर्वाधिक मृत्यु भी दर्ज की गई है.