ISL-6 की फाइनल टक्कर आज. एटीके और चेन्नइयन के बीच मुकाबला


नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन का फाइनल शनिवार शाम 7:30 बजे गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मैच एटीके और चेन्नइयन के बीच होगा. दोनों ही टीमें 2-2 बार आईएसएल खिताब जीत चुकी हैं. ऐसे में जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उस टीम के नाम तीसरी बार आईएसएल का खिताब होगा. शनिवार को फाइलन मुकाबले में जबरदस्त टक्कर की उम्मीद की जा रही है. दोनों ही टीम 2 बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और दोनों दफा इन टीमों को खिताबी जीत हासिल हुई है.

एटीके ने सेमीफाइनल में मौजदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी को हराया था जबकि चेन्नइयन एफसी ने एफसी गोवा को हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी. एटीके का प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं चेन्नइयन को फाइनल में पहुंचने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा था. चेन्नइयन टीम इस सीजन के लिए ओवेन कोएल को नया मैनेजर बनाया था. दिसंबर में जिम्मेदारी लेने के बाद इस टीम ने कोएल की देखरेख में 8 मैच जीते हैं. कोएल के आने से पहले चेन्नइयन एफसी ने सिर्फ एक मैच जीता था.

चेन्नइयन एफसी टीम जीत के लिए नेरीजुस वाल्सकिस पर भरोसा जता रही है क्योंकि इस फुटबॉलर ने अपने नाम 14 गोल किए हैं. इसके अलावा राफेल क्रीवेलारो ने कई मौके पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. विंगर लालियानजुआला चांग्ते भी इस टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वहीं एटीके टीम खास तौर से रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स पर निर्भर होगी. रॉय ने इस सीजन में 15 गोल किए हैं और वो गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार है. अब इस मैच का फैसला क्या होगा इसके लिए आपको आज शाम का इंतजार करना होगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ की वजह से ये मैच बंद दरवाजे में खेला जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!