ISL-6: सुनील छेत्री के प्रदर्शन से जीती बेंगलुरू, प्वाइंट टेबल में आया यह बदलाव


बेंगलुरू . मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू (Bengaluru FC) एफसी ने इंडियन सुपर लीग (Indian Super League)  के छठे सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. श्री कांतिरावा स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मैच में अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से बेंगलुरू ने एफसी गोवा को 2-1 से हरा दिया.

59वें मिनट में गिया पहले गोल
मैच का पहला गोल छेत्री ने 59वें मिनट में किया था लेकिन हुगो बोउमोस ने 61वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. छेत्री यही नहीं रुके और 84वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को फिर 2-1 से आगे कर दिया. कांतिरावा स्टेडियम में गोवा (FC Goa) की टीम 2017 में बेंगलुरू (Bengaluru FC) के आईएसएल में आने के बाद से कभी नहीं जीती है.

गोवा (FC Goa) अब भी टॉप पर
गौर्स नाम से मशहूर गोवा (FC Goa) की टीम अब तक बेंगलुरू (Bengaluru FC) के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीत सकी है. गोवा की टीम 11 मैचों से 21 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में अभी भी टॉप पर बनी हुई है जबकि बेंगलुरू 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. एटीके के 18 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है.

पहला हाफ रहा गोलरहित 
पहला हाफ बेशक गोलरहित रहा लेकिन एक्शन रहित नहीं रहा. दोनों टीमों की तरफ से कुछ अच्छे हमले हुए लेकिन इस हाफ में गोवा (FC Goa) का बोलबाला रहा. 63 प्रतिशत बॉल पजेशन के साथ गोवा (FC Goa) ने बेंगलुरू (Bengaluru FC) को उसी के घर में खूब नचाया और कुछ बेहतरीन मौके भी बनाए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बेंगलुरू (Bengaluru FC) ने 37 फीसदी बॉल पजेशन के बावजूद दो शॉट गोल पर लिए लेकिन वह भी गोल नहीं कर सकी.

दोनों टीमों ने किए प्रयास
गोवा (FC Goa) ने आठवें मिनट में पहला हमला किया लेकिन मंडार राव देसाई के प्रयास को राहुल भेके ने नाकाम कर दिया. जवाब में बेंगलुरू (Bengaluru FC) ने 11वें मिनट में एक जोरदार हमला किया. राहुल गोल करने के काफी करीब थे लेकिन गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने गोवा (FC Goa) को पिछड़ने से बचा लिया.

संधू के शानदार बचाव
35वें मिनट में गोवा (FC Goa) के गोलकीपर नवाज ने बेंगलुरू (Bengaluru FC) का एक अच्छा प्रयास नाकाम कर दिया. इस पर गोवा (FC Goa) ने एक काउंटर अटैक इसी मिनट में किया लेकिन इस बार बेंगलुरू (Bengaluru FC) के गोलकीपर गुरप्रीत संधू सावधान थे. संधू ने इसी तरह का एक बचाव 44वें मिनट में भी किया और अपनी टीम को पिछड़ने से बचाया.

बेंगलुरू को बढ़त फिर बराबरी
दूसरे हाफ में भी सबकुछ पहले हाफ जैसा चल रहा था. इसी बीच, बेंगलुरू (Bengaluru FC) ने 59वें मिनट में मिले एक कार्नर पर गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. छेत्री ने यह गोल डेल्गाडो द्वारा किए गए कार्नर पर हेडर के जरिए किया. गोवा (FC Goa) को यह मंजूर नहीं था. उसने दो मिनट बाद ही गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. गोवा के लिए यह गोल बोउमोस ने कोरो के पास पर किया.

छेत्री ने दिलाई बढ़त
67वें मिनट में माउतोर्दा फाल ने बेंगलुरू (Bengaluru FC) का एक प्रयास नाकाम किया जबकि 79वें मिनट में जुआनन की गलती के कारण बेंगलुरू (Bengaluru FC) गोल खा सकती थी लेकिन नीशू कुमार ने उसे खतरे से दूर रखा. बेंगलुरू (Bengaluru FC) ने हालांकि 85वें मिनट में अपने कप्तान की बदौलत सफलता हासिल की और 2-1 से आगे हो गया. छेत्री ने यह बेहतरीन गोल आशिक कुरूनियन के पास पर किया.

छेठी ने 86वें मिनट में एक और चांस बनाया लेकिन वह सफल नहीं हो सके. अंतिम पलों में इदु बेदिया ने गोवा (FC Goa) को बराबरी दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी टीम इस सीजन की दूसरी हार को मजबूर हुई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!