युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ना हम सभी का दायित्व : अंकित गौरहा

बिलासपुर. राजस्व कॉलोनी सरकंडा में राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिती,श्री राम चरित्र मानस मंडली व महीला मंडली के द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के आयोजन में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कथा वाचक पंडित दिनेश पाण्डेय जी आर्शीवाद प्राप्त कर कथा श्रवन किया।
भगवान शिव के महात्म्य से ओत-प्रोत हैं शिव पुराण
कथा सुनाते हुए कथा वाचक दिनेश पाण्डेय जी ने कहा कि शिव के महात्म्य से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। इनका एक नाम भोला भी है। अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले-भाले व शीघ्र ही प्रसन्ना होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं।
युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ना हम सभी का दायित्व
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने संबोधन में श्रद्धालुओं से कहा कि धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है। भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं। शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। इस अलौकिक शिवपुराण की कथा सुनना अर्थात मानव जीवन में किए गए पापो से मुक्त होना और भविष्य में भी अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती हैं। युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ना हम सभी का दायित्व हैं और इसके लिए हम सभी को हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। इस आयोजन में राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिती, श्री राम चरित्र मानस मंडली व महीला मंडली, संजय हाइट्स,चांटीडीह के श्रद्धालु जनों का मुख्य सहयोग रहा हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!