अधूरी नाली को शीघ्र पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक

विलासपुर.  नगर निगम विलासपुर के वार्ड नंबर 14 मे उसलापुर रेलवे स्टेशन के सामने, महर्षि स्कूल रोड मे “सर्व मंगला बिहार कॉलोनी”स्थित है, साईं प्रभा अपार्टमेंट भी इसी कोलोनी के अंतर्गत आता है । इस कॉलोनी मे 22,23 स्वतंत्र मकान तथा साई प्रभा अपार्टमेंट के 48 फ्लैट मिलाकर लगभग 250 लोग निवास रत हैं । कॉलोनी से बाहर पानी के निकासी की कोई स्थाई व्यवस्था न होने से प्रथम बरसात मे ही प्रस्तावित गार्डन पूरी तरह से कीचड़ से भरा गंदा तालाब बन चुका है, कई तरह के कीड़े _मकोड़े, जहरीले सांप, बिच्छू लगातार निकलते रहते हैं ।
   कॉलोनी वासियों के लगातार अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया है, परन्तु आधे निर्माण के बाद कार्य स्थगित कर दिया गया है, इस कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
       बरसात के दिनों में लगभग आधी कॉलोनी में कमर के ऊपर तक पानी भर जाता है, कॉलोनी में नाव चलाने की नौबत आ जाती है, बरसात के दिनों में कॉलोनी के 08,10 निचले मकानों के निवासियों को या तो पलायन करने को मजबूर होना पड़ता है या नारकीय स्थित में समय गुजारना पड़ता है।
       इस वर्ष नाली निर्माण का कार्य देखकर लगता था कि अब शायद इस तरह के हालात न हों, परन्तु आधा निर्माण होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी, अस्तु कॉलोनी वासी पुनः प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि, शेष कार्य को अविलंब पूरा करवाया जाए ताकि कॉलोनी वासियों को राहत मिल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!