इस बॉलीवुड फिल्म को बनने में लगे थे 23 साल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
नई दिल्ली. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास काफी पुराना है. सौ साल से भी ज्यादा समय से फिल्में लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. कइयों ने तो विदेश तक हमारे देश का नाम रोशन किया तो कई अपने देश में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. कई फिल्मों ने तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book OF World Records ) में भी अपना नाम दर्ज करवाया है और इसी लिस्ट में एक ऐसी फिल्म का भी नाम शामिल है जिसको बनाने में 23 साल का समय लगा था.
23 साल में बनी थी फिल्म
हमारे देश में कई भाषा में फिल्में बनाई जाती है. कई फिल्में ऐसी भी हैं जिसे बनाने में केवल 3 से 4 महीने का ही समय लगता है. लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें बनाने में वर्षों का समय लग जाता है. लेकिन यह जो फिल्म है इसे बनाने में 4 या 5 नहीं बल्कि 23 वर्षों का समय लगा था और इस अनोखी फिल्म का नाम ‘लव एंड गॉड’ (Love and God) था.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ नाम दर्ज
यही फिल्म हर जगह चर्चाओं में थी. सबकी जुबान पर इसी का नाम था. इस फिल्म को बनाने में 23 साल लग गए तो लोग यह देखना चाहते थे कि आखिर इस फिल्म में है क्या? फिल्म के आने के बाद ही इसे भरपूर दर्शक मिले थे. 23 वर्ष में इस फिल्म के बनने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में भी दर्ज हो चुका है. इस फिल्म में कई अभिनेता तथा अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो आज हमारे बीच मौजूद नहीं है. आज भी कई लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.
लैला-मजनू पर आधारित फिल्म
यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक के. आसिफ थे (K. Asif). मशहूर डायरेक्टर के.आसिफ के द्वारा बनाई गई यह पहली कलर फिल्म थी जो उनके फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म भी साबित हुई. ये फिल्म लैला-मजनू की पौराणिक प्रेम कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म में संजीव कुमार और निम्मी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस निम्मी ने ‘लैला’ और संजीव कुमार ने ‘मजनू का किरदार निभाया था.
एक्टर और डायरेक्टर की मौत
1963 में इस फिल्म को बनाना शुरू कर दिया था. सबसे पहले इस फिल्म के लीड हीरो के लिए एक्टर गुरु दत्त (Guru Dutt) को चुना गया था. लेकिन अगले साल ही 1964 में गुरु दत्त की मौत हो गई थी. इसी की वजह से यह फिल्म रोक दी गई थी. इसके बाद करीब 4 साल बाद 1970 में इस फिल्म के लीड रोल के लिए संजीव कुमार को चुना गया और फिल्म की शूंटिग शुरू कर दी गई. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही निर्देशक के. आसिफ की तबियत खराब होने लगी और वे काफी समय तक बीमार भी रहें और फिर साल 1971 में उनका निधन हो गया.
पत्नी ने पूरी की फिल्म
के. आसिफ (K. Asif) के निधन के बाद ऐसा लगा मानों जैसे अब यह फिल्म अधूरी ही रह जाएगी. क्योंकि जिस फिल्म की केवल 10 प्रतिशत शूटिंग में ही 8 साल लग गए सोचिए क्या वह बन भी पाएगी. लेकिन हुआ कुछ इसके विपरित निर्देशक के. आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ़ ने इस फिल्म को पूरा करने की सोची और उन्होनें निर्माता-निर्देशक के. सी. बोकाडिया की मदद से इस अधूरी पड़ी फिल्म को पूरा करने की शुरुआत की. निर्माता-निर्देशक के. सी. बोकाडिया की मदद से आखिरकार यह फिल्म 27 मई 1986 में रिलीज हुई.
कई एक्टर्स की हो गई थी मौत
फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म के कुछ कलाकारों का निधन हो चुका था. सबसे ज्यादा खुद की बात यह थी कि इस फिल्म के लीड एक्टर संजीव कुमार की इस फिल्म के रिलीज होने के साल पहले ही निधन हो गया था. इस फिल्म में संजीव कुमार और निम्मी के अलावा सिम्मी ग्रेवाल, प्राण, अमजद ख़ान, अचला सचदेव और ललिता पवार जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
More Stories
लाइमलाइट डायमंड्स के पुणे स्टोर लॉन्च में अभिनेत्री प्रिया बापट ने लगाए चार चांद
मुंबई/अनिल बेदाग : भारत के अग्रणी लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड, लाइमलाइट डायमंड्स, ने पुणे में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर...
एयरबीएनबी पर सारा अली खान लेकर आ रही हैं एक्सक्लूसिव वेलनेस एवं योगा रिट्रीट
मुंबई /अनिल बेदाग: फिटनेस एवं ट्रैवल को लेकर प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान पहली बार एक्सक्लूसिव...
जेके टायर आरई 100 में शामिल होने वाली भारत की पहली टायर कंपनी बनी
नई दिल्ली/मुंबई : भारत की अग्रणी टायर निर्माता जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने आरई 100 में शामिल होकर और 2050...
राजस्थान जगुआर ‘ऑल स्टार्स टेनिस लीग 2024’ का हिस्सा बनने के लिए तैयार
मुंबई /अनिल बेदाग : जब भारत जैसे देश की बात आती है, तो क्रिकेट और शोबिज इंडस्ट्री निश्चित रूप से...
सात समंदर पार एलए फैशन वीक में चला एक्ट्रेस पायल रोहतगी का जलवा
पहली बार इस फैशन वीक के रैंप पर चली हसीना मुंबई /अनिल बेदाग : एक्ट्रेस और अब एक बिज़नेस विमेन...
टाटा एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया टाटा इंडिया इनोवेशन फंड
सभी क्षेत्रों में नवाचार के ज़रिए वृद्धि के लाभ पाने का लक्ष्य मुंबई /अनिल बेदाग: टाटा एसेट मैनेजमेंट ने टाटा...