Jackie Shroff ने बताया जिंदगी जीने का तरीका, तो भावुक होकर Anupam Kher ने कही ऐसी बात


नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनो में बॉलीवुड ने बहुत कुछ खोया है. इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जैसे बेहतरीन अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे, जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री गम में डूबी है. इसको देखते हुए बॉलीवुड के बिंदास अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपने विचार रखे हैं. जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर बेहद अलग अंदाज में अपनी जिंदगी के बारे में भी बताते रहते हैं. जैकी श्रॉफ ने जिंदगी जीने का बेहद अनोखा तरीका बताया है जिसको सुनकर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher)ने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी साझा किया है.

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे जीवन दर्शन की बातें कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं, ‘जो भी इस दुनिया में आया है उसे जाना पड़ेगा. यही संसार का नियम है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम जिंदगी भर उसका दुख मनाए.’ उन्होंने कहा, ‘न रोने का, न परेशान होने का. बस अपना मेरूदंड सीधा रख, बाकी टेंशन मत ले.’ जैकी श्रॉफ की बातें सुनकर अनुपम खेर ने भावुक पोस्ट लिखकर वीडियो को शेयर किया.

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा, ‘जिस सादगी और बिंदासपन से मेरे दोस्त जैकी श्रॉफ ने जीवन के फलसफे को यहां बताया है कि उसकी मैं जितनी तारीफ करूं उतनी ही कम है. एक इंसान जो जिंदगी की भावनाओं को महसूस करता है, उसके ही अंदर से, उसकी अंतरआत्मा से ही ऐसी फिलॉसफी निकल सकती है. धन्य हो.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!