November 25, 2024

शव रख कर किया बिलासपुर -कोटा मार्ग में चक्काजाम

बिलासपुर. तखतपुर विधानसभा के गनियारी क्षेत्र में आज उपेन्द्र वर्मा की जेल में रहयमय परिस्थितियों में हुई असामयिक मृत्यु के कारण नागरिकों में भारी रोष व्याप्त था। उपेन्द्र को दो दिन पूर्व कोटा पुलिस अपने साथ ले गयी थी और उसकी जेल में मृत्यु हो गयी। परिवार जनों के साथ समाज और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कई घण्टे बिलासपुर-कोटा मुख्य मार्ग को शव रख कर मृतक के गृह ग्राम गनियारी में चक्का जाम कर तीन सूत्री मांग रखी। पहला 50 लाख रुपये मुआवजा दूसरा दोषी के निलम्बन और तीसरा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी।
देर रात तक पीड़ित परिवार के साथ श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ,ग्राम सरपंच जितेंद्र राज,मिथुन राजेन्द्र वर्मा,विनोद यादव,सुधीर यादव सहित चक्का जाम करने वाले ग्रामवासियों की एसडीएम और एएसपी से चर्चा और उनके 10 दिन के भीतर परिवार के एक सदस्य को कलेक्टर दर पर डेली वजेस पर नौकरी दिए जाने के आश्वासन के बाद देर रात पौने बारह बजे धरना खत्म किया गया और पार्थिक शरीर कों परिजन अपने निवास ले गए। उल्लेखनीय है कि विधायक या उनके किसी भी प्रतिनिधि के पूरी घटना पर अनुपस्थित रहने से परिवार-क्षेत्रजनो में भारी रोष व्याप्त है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सड़कों के नवीनीकरण के लिए तीन करोड़ सात लाख स्वीकृत, सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,टी.एस.सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू का जताया आभार
Next post आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसाइटी को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला सम्मान
error: Content is protected !!