Jasprit Bumrah के पास वो महारत, जो थी कभी हम पाकिस्तानियों के पास : शोएब अख्‍तर


नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib akhtar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को मौजूदा क्रिकेट का ‘चतुर तेज गेंदबाज’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को उसी तरह छकाने की कला सीख ली है जिस तरह से कभी उनके देश के गेंदबाज किया करते थे. इस खेल को खेलने वाले सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अख्तर बुमराह के कौशल से प्रभावित है. अख्तर ने कहा, ‘‘वह शायद भारत के पहले गेंदबाज है जो पिच पर घास देखने से पहले यह पता करते हैं कि हवा किस ओर किस गति से बह रही है. यह कला पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी.

हमें पता होता था कि दिन में किस वक्त कितनी स्विंग मिलेगी
शोएब ने कहा हमें हवा का इस्तेमाल करना आता था. उन्होंने अपनी, वसीम अकरम और वकार युनुस की मिसाल देते हुए समझाया कि वो गेंदबाजी के समय हवा का इस्तेमाल किस तरह करते थे. शोएब अख्तर कहा, ‘‘मैं, वसीम भाई और वकार भाई हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे कि किस छोर से गेंदबाजी करने पर हमें रिवर्स स्विंग मिलेगी. हमें तेज गेंदबाजी के ‘मैकेनिक और एयरो डायनामिक्स’ का पता था, हम जानते थे कि दिन के किस समय कितनी स्विंग मिलेगी. मैं मानता हूं कि बुमराह इस तरह की चीजों को बखूबी जानते हैं.’’

अख्तर ने बुमराह को बताया काबिल गेंदबाज
अख्तर ने कहा कि मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के बाद चतुराई के मामले में बुमराह ‘सबसे काबिल गेंदबाज’ है. बुमराह महज पांच सेकेंड के अंदर बल्लेबाजों को डरा देते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘विकेट लेने की क्षमता के कारण बुमराह सिर्फ पांच सेकेंड (रनअप) में बल्लेबाजों को डरा देते हैं.’’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!