Jasprit Bumrah के शॉट से Cameron Green के सिर पर लगी चोट, हुए घायल


सिडनी. ऑस्ट्रेलिया-ए के कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को भारत के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के पहले दिन गेंदबाजी के दौरान सिर में गेंद लग गई जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे तीन दिवसीय दिन-रात प्रारूप के मैच में ग्रीन, जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कर रहे थे.

ग्रीन ने पहले प्रैक्टेस मैच में जड़ा था शतक 

बुमराह ने ग्रीन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई जो 21 साल के इस खिलाड़ी के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर में लगी. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज तुरंत ग्रीन के पास गए. ऑस्ट्रेलिया-ए के मेडिकल टीम ने उनको देखा और फिर वह मैदान के बाहर चले गए. कैमरून ग्रीन ने पहले अभ्यास मैच में शतक जमाया था.  अभ्यास मैच में यह दूसरी बार है कि ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी को सिर में गेंद लगी हो. पहले अभ्यास मैच में विल पुकोवस्की को सिर में गेंद लगी थी और इसी कारण वह कनकशन के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!