बालों पर थूकना जावेद हबीब को पड़ा भारी, महिला आयोग ने लिया कड़ा एक्शन

नई दिल्ली. बाल काटते वक्त महिला के बालों पर थूकना मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Hair Stylist Jawed Habib) को भारी पड़ गया है. दरअसल महिला के ऊपर थूकने का जावेद हबीब (Jawed Habib) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले का संज्ञान लिया है.

जावेद हबीब के खिलाफ महिला आयोग का एक्शन

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब की इस हरकत के मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखा है और जावेद हबीब के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब को नोटिस भी जारी किया है.

जावेद हबीब पर महिला के ऊपर थूकने का है आरोप

गौरतलब है कि जावेद हबीब एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हैं. बाल काटने के लिए वो लोगों से खूब सारा पैसा चार्ज करते हैं. भारत के कई बड़े शहरों में उनकी फ्रेंजाइजी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने वाली एक महिला ने जावेद हबीब पर आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने बाल काटते वक्त उसके ऊपर थूका.

वायरल हुआ जावेद हबीब का वीडियो

बता दें जावेद हबीब का महिला के सिर पर थूकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जावेद हबीब महिला के बालों पर थूक रहे हैं. वो ये भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इस थूक में जान है.

उस दिन क्या हुआ था?

जान लें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बीते 3 जनवरी का है. यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार हुआ था. इस दौरान जावेद हबीब ने एक महिला को बाल काटने के लिए स्‍टेज पर बुलाया और उसके बालों पर थूक दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!