JDU से निकाले जाने पर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- भगवान आपका भला करे
नई दिल्ली. जेडीयू से निकाले जाने पर प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘शुक्रिया नीतीश कुमार, बिहार के सीएम पद पर बने रहने के लिए आपको बधाई. भगवान आपका भला करे.’ चुनावी रणनीतिकार भी थे. उन्हें बुधवार को पार्टी से निष्कासित किया गया. इसके अलावा जेडीयू ने पवन वर्मा को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बुधवार को प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी थी कि बीते कई महीनों से प्रशांत किशोर पार्टी में रहते हुए विवादित बयान दे रहे थे जोकि पार्टी के प्रति उनकी स्वेच्छाचारिता का परिचायक है. त्यागी ने ही बताया था कि जेडीयू ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है.
इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर मंगलवार को जेडीयू की एक बैठक हुई थी इसमें पार्टी के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे. इस मीटिंग में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा शामिल नहीं हुए थे.