August 31, 2020
					    							
												JEET व NEET की परीक्षा में परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद : जिशान हाशमी

रायपुर. जेईई(JEE) और नीट(NEET) परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और वापस नि:शुल्क बस सुविधा देने के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश के फैसले का छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI स्वागत करती है। प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जिशान ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ने कंट्रोल रूम टीम का गठन किया है जिससे छात्र- छात्राएं किसी भी तरह की मुश्किल होने पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते जिनकी त्वरित रूप से उनकी छत्तीसगढ़ NSUI की टीम मदद करेगी ये टीम सभी जिलों में कार्य करेगी और छात्र छात्राओं की मदद करेंगी।
																						
								
								
													

 
																							 
																							