November 29, 2023
जीवन उत्सव पालिसी” की अखिल भारतीय स्तर पर आज लांचिंग
बिलासपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम ने देश में आम जनता के लिए बहुत ही आकर्षक बीमा योजना लांच की है जिसका नाम जीवन उत्सव है। जीवन भर के लिए गारंटीड बीमा जीवन उत्सव “जीवन भर आपके साथ” बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस. के. मालवी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीमा योजना में 18 वर्ष की आयु से लेकर जीवन भर के लिए गारंटीड आय। प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान मूल बीमा राशि पर 40 रुपये प्रति 1000 गारंटीड अडीशन 5.50% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि के आकर्षक ब्याज पर आय को स्थगित करने और जमा करने का विकल्प। 75% प्रति वर्ष तक स्थगित आय को वापस लेने में लचीलापन।पहली आय शुरू होने से 6 महीने पहले कभी भी विकल्प बदला जा सकता है। ऋण के माध्यम से अतिरिक्त तरलता प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 वर्ष तक, कम प्रीमियम भुगतान अवधि की लंबित मांग अब पूरी हुई।व्यापक आयु सीमा, 90 दिन से 65 वर्ष के बीच। वैकल्पिक राईडर AB/ADDB/TERM/CRITICAL ILLNESS/PWB CRITICAL ILLNESS & TERM राईडर की अवधि 35 वर्ष की अवधि तक अथवा 75 वर्ष की उम, जो भी अधिक हो, तक उप्लब्ध।उच्च बीमा राशि पर आकर्षक छूट |