September 19, 2024

कमिश्नर डॉ. अलंग की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित

बिलासपुर. कमिश्नर डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय के सभाकक्ष में सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय की जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। कमिश्नर ने अस्पताल को आबंटित भूमि के समुचित उपयोग के लिए अधोसंरचना विकास के लिए कार्ययोजना बनाने पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा। फायर सेफ्टी यंत्र लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर ने अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए शेड बनाने कहा। उन्होंने परिसर में वूहद वृक्षारोपण करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा अस्पताल के सभी वार्डाे की खिड़कियों में मच्छर जाली लगवाने भी कहा। अस्पताल संचालन के लिए पूर्व में खर्च किए गए जरूरी 4 लाख 27 हजार 302 रूपये की कार्याेत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैठक में अधीक्षक ने अस्पताल का प्रतिवेदन एवं पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिदिन लगभग 109 मरीजों का ओपीडी में इलाज किया जा रहा है एवं आईपीडी में 04 मरीजों की भर्तियां की जाती है। विगत 6 माह में अस्पताल के जरिए 17 हजार 614 बाह्य रोगियों एवं 729 अंतः रोगियों का इलाज किया गया। बैठक में एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, अस्पताल अधीक्षक, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री सीके पांडे, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रीमती श्रद्धा मैथ्यु सहित समिति के सदस्य, अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीएचई द्वारा की जा रही ओवरहेड टंकियों की सफाई और हैण्डपंपों का क्लोरीनेशन
Next post मुख्यमंत्री की पहल पर पटवारियों की हड़ताल समाप्त
error: Content is protected !!