Jio ने Airtel से कम कीमत में लॉन्च की धमाकेदार Plan, यूजर्स को मिलेगा साल भर सबकुछ
नई दिल्ली. Reliance Jio ने Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. पहले तक Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा पेश किए जाने वाले सभी प्लान-केवल ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म का ‘मोबाइल’ प्लान लेकर आते थे. लेकिन अब यूजर्स के पास Jio के प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन लेने का ऑप्शन होगा. दो नए प्लान जो अभी लॉन्च हुए हैं, वे 1499 रुपये और 4199 रुपये में आएंगे. डिजनी + हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ, यूजर 4K क्वालिटी में कंटेंट का उपयोग करने में सक्षम होंगे, और Jio के प्लान्स के साथ, उन्हें JioMart महा कैशबैक भी मिलेगा. आइए जानते हैं इन नए प्लान के बारे में…
Reliance Jio Rs 1499 Prepaid Plan
रिलायंस जियो के 1499 रुपये के नए प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स को 84 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस / दिन, Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह प्लान डिज़नी + हॉटस्टार प्रीमियम के लिए एक मुफ्त सदस्यता बंडल करेगी, जिसकी कीमत सामान्य रूप से 1499 रुपये होगी यदि यूजर इसे स्टैंडअलोन आधार पर खरीदते हैं.
Reliance Jio Rs 4199 Prepaid Plan
Reliance Jio के 4199 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन और सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन 365 दिनों के लिए मिलेगा. यह योजना बिना किसी अतिरिक्त लागत के Disney+ Hotstar प्रीमियम की मेंबरशिप भी प्रदान करती है.
ऐसा करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बना Jio
Reliance Jio प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन देने वाला देश का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स सिर्फ Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं. यह ग्राहकों के साथ-साथ Jio के लिए भी एक बढ़िया मूल्य का सौदा है क्योंकि यह टेल्को को अपने औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) के आंकड़े को बढ़ाने में मदद करेगा. अब देखना होगा दिलचस्प होगा कि जियो के दो प्लान पेश करने के बाद एयरटेल और वोडाफोन आईडिया क्या करते हैं.