October 14, 2025
जोधपुर जा रही बस में आग लगी, यात्री कूदे, 16 गंभीर रूप से झुलसे
जैसलमेर. जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि कुछ यात्री जिंदा जल गए, लेकिन हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश मीणा ने बताया कि कुछ यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच रही है। कुछ देर में पता चल जाएगा कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। शर्मा ने घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।