Joe Biden ने पलटा Trump का एक और विवादित फैसला, सेना में Transgenders की भर्ती पर लगा प्रतिबंध हटाया


वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का एक और फैसला पलट दिया है. उन्होंने सेना में ट्रांसजेंडरों (Transgenders) की भर्ती पर लगाया गया विवादित प्रतिबंध सोमवार को हटा दिया. बाइडेन के इस कदम का LGBT समुदाय ने स्वागत किया है. अमेरिकन सिविल लिबर्टी यूनियन (ACLU) ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह ट्रांसजेंडरों के अधिकारों की लड़ाई में एक बड़ी सफलता है. राष्ट्रपति कार्यालय ने इस फैसले बारे में ट्वीट (Tweet) करके जानकारी दी है.

‘America की ताकत विविधिता है’
जो बाइडेन (Joe Biden) के कार्यभार संभालने के बाद से ही माना जा रहा था कि वो पेंटागन की इस नीति में बदलाव कर सकते हैं. व्हाइट हाउस (White House) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति जो बाइडेन मानते हैं कि किसी की लैंगिक पहचान को सेना में काम करने का मापदंड नहीं बनाया जाना चाहिए. अमेरिका के सभी योग्य नागरिकों का सेना में शामिल होना देश और सेना दोनों के लिए बेहतर है, क्योंकि एकजुट बल ज्यादा प्रभावी होता है. सीधे शब्दों में कहें तो ये हमारे राष्ट्रीय हित में है. अमेरिका की ताकत उसकी विविधता में है’.

जल्द होंगे कुछ और Decisions
बाइडेन ने पदभार ग्रहण करते ही डोनाल्‍ड ट्रंप के फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है. बीते बुधवार उन्होंने एक साथ कई कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किए थे. इसमें प्रवासियों को राहत, कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया बैन हटाने, कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में मास्‍क अनिवार्य करने और मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के पैसे को भी रोक लगाने जैसे कई आदेश शामिल हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बाइडेन ट्रंप के और भी कई फैसलों को पलट सकते हैं.

इधर, ये चार भारतवंशी भी Team में शामिल
बाइडेन प्रशासन ने ऊर्जा विभाग में अहम पदों पर चार भारतवंशियों को नियुक्त किया है. प्रशासन ने चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तारक शाह को नियुक्त किया है. शाह इस पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी बन गए हैं. जबकि तान्या दास को विज्ञान से जुड़े मामलों के विभाग ‘ऑफिस ऑफ साइंस’ की चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है, नारायण सुब्रमण्यम ‘ऑफिस ऑफ जनरल काउंसेल’ में विधिक सलाहकार के पद पर नियुक्त हुए हैं और शुचि तलाती जीवाश्म ऊर्जा से संबंधित विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त की गई हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!