February 11, 2022
थाना कोनी व माइनिंग विभाग अवैध रेत परिवहन करने वाले पर की गई संयुक्त कार्यवाही
बिलासपुर. जिले में अवैध रेत उत्खनन के प्रति सक्त निगरानी एवं कार्यवाही करने का दिशा निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के द्वारा मिला था lइसी तारतम्य में आज जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम पौसरा में खारून नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को हालात को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मौके पर माईनिंग व थाना कोनी की टीम रवाना हुईl जो एक ट्रेक्टर क्रमांक CG 10 AR 5815 का स्वामी सोनू शर्मा खारून नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहा था जिस पर माइनिंग विभाग के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई l