November 14, 2022
योग शिक्षकों की संयुक्त बैठक हुई संपन्न
बिलासपुर. स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योगपीठ, महिला पतंजलि, युवा भारत, किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, योग शिक्षकों की संयुक्त बैठक दिनांक 13 नवंबर 22 दिन रविवार को ज्ञानम पैलेस सरजू बगीचा बिलासपुर में संपन्न हुआ जिस पर निम्न विषय पर चर्चा की गई जिसमें गोविंद तिवारी अधिवक्ता जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास डॉक्टर केके श्रीवास्तव जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति ऋषि कश्यप किसान सेवा समिति बाल गोविंद अग्रवाल मीडिया प्रभारी ने मासिक रिपोर्ट व आगामी माह के कार्यक्रम की जानकारी, पिछले 1 माह में नई कक्षाएं कितनी चालू की गयी है की जानकारी दी है 2. 17 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को स्वामी परमार्थ जी के बिलासपुर संभाग की बैठक के संबंध में चर्चा की गई व जवाबदारी सभी पदाधिकारी को सौंपी गई है। बैठक को श्री संजय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया और किसी प्रकार की भी कोई कमी नहीं होगी इस बात की जानकारी देते हुए लोगों में उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित किया, वहां उपस्थित सभी योग साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया व कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाने की बात की।