July 18, 2024
रेल प्रशासन द्वारा बंद की गई सड़क को पुनः खोलेने सर्वदलीय एवं जन संगठनों का संयुक्त मंच ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. सर्वदलीय एवं जन संगठनों का संयुक्त मंच, बिलासपुर द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि भारत माता स्कूल के बगल से जाने वाली सड़क मार्ग को रेल प्रशासन द्वारा स्थायी रूप से पुनः बंद कर दिया गया है. इस मार्ग के बंद होने से भारत माता स्कूल से निकलने वाले बच्चे सीधे स्टेशन को जाने वाली व्यस्त मुख्य मार्ग से निकलते हैं जिससे दुर्घटना की सदैव आशंका बनी रहती है. साथ ही यह मार्ग अस्पताल जाने वाले मरीजों, नौकरी पेशा, महिलाओं, रेल कर्मचारियों एवं आम जनता के लिए सुविधाप्रद होने का उल्लेख करते हुए इस मार्ग को पुनः आवागमन हेतु खोले जाने का निवेदन किया गया है.
कृपया जनभावना एवं कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत कर, उक्त मार्ग को आवागमन हेतु खोले जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं की गई कार्यवाही से एतद कार्यालय को अवगत करावें.