उसलापुर रेलवे स्टेशन में पुलिस की संयुक्त टीम ने दी दबिश, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर. 6- घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09.07.2023 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  मुनव्वर खुर्शीद एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर सर के निर्देशन में नशे के सौदागरों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन-नारकोस अभियान के क्रम में निरीक्षक भास्कर सोनी  प्रभारी टास्क टीम उ.नि.कुलदीप सिंह के नेतृत्व में साथ स्टाफ, प्र.आ.रमेश कुमार प्र.आ.सत्यम सरकार आ.बैद्यनाथ द्वारा रेलवे स्टेशन उसलापुर रेलवे परीक्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे मुखबिर खास की सूचना पर की 02 संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा ट्रैन मे मादक पदार्थ लेकर यात्रा करने के उद्देश्य से छुप कर बैठे हुए हैँ की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन को सूचना देकर उनके साथ मे दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर रेलवे परिसर उसलापुर ओवरब्रिज के पास से पकड़ा गया नाम व पता (1) तरुन चौधरी पिता- मनोहर चौधरी उम्र -23 वर्ष निवासी – आगा चौक मिल के पीछे मकान नंबर 388 थाना – लाडगंज जिला – जबलपुर मध्य प्रदेश (2)जावर मली पिता -सैयद सबदर मली  उम्र -28 वर्ष निवासी -रामसिंग के मकान मे किराये से पोरवा थाना – गढ़ा जबलपुर (म. प्र.) बताया कब्जे में रखें 02 पिट्ठू बैग को चेक करने पर कुल 09 किलो 850 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,30,000 रु बरामद हुआ । जिसे क्षेत्राधिकार के आधार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु माल मुजरिम  के साथ थाना सिविल लाइन के उप. नि. सुमेन्द्र कुमार खरे एवं स्टॉफ को सुपुर्द किया गय। उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक -654/23 U/S 20(B) एनडीपीएस एक्ट दिनांक -09/07/23 पंजीकृत कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!