Jordan के शाही परिवार ने जारी किया बयान, परिवार के बीच झगड़ा सुलझने की कही बात


बेरूत. जॉर्डन (Jordan) के महल और शाही परिवार (Royal Family) के वरिष्ठ सदस्य के एक विश्वासपात्र ने कहा है कि शाह अब्दुल्ला द्वितीय (Shah Abdullah II) और उनके सौतेले भाई युवराज हमजा (Prince Hamza) के बीच अभूतपूर्व सार्वजनिक झगड़े को मध्यस्थता के माध्यम से सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है. पेशेवर मध्यस्थ, हमजा के भरोसेमंद और शाही परिवार के दोस्त मलिक आर दहलान की ओर से यह बयान न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजा गया. दहलान ‘कानून एवं नीति संबंधी कुरैश संस्था’ के प्रिंसपल हैं, जिसके साथ हमजा की नजदीकी है.

जारी हुआ बयान
खबर को लेकर बाकायदा एक बयान जारी करते हुए कहा गया, ‘शाही हाशिम परिवार के डीन युवराज अल हसन बिन तलाल की मध्यस्थता आज सफल रही और मैं जल्द ही समाधान की उम्मीद कर रहा हूं. यह अफसोसनाक घटना एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की बेढंगी कार्रवाई और एक सरकारी अधिकारी की गलत बयानबाजी का नतीजा थी. यह मामला परिवार के बीच रहना चाहिए था.’

हाशिम फेमिली का जिक्र
बयान में ये भी कहा गया कि शाही हाशिम परिवार का मध्यस्थता का लंबा इतिहास और परंपरा रही है जो इनकी लोकप्रियता की कई वजहों में से एक है. बयान के मुताबिक, ‘इन पलों को तनाव के क्षण के तौर पर देखा जाना चाहिए और शाह अब अपने विवेक से, परिवार को साथ लाने, देश की न्याय व्यवस्था बरकरार रखने और इस मामले के गरिमापूर्ण समाधान करने के लिए प्रयासरत रहे हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!