पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की सड़क दुर्घटना में मौत
बिलासपुर। शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र शुक्ला की मौत हो गई ।पुलिस के मुताबिक सरकंडा निवासी बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र शुक्ला (उम्र 48) आज सुबह स्कूटी से ,वेयर हाउस के पास पहुँचे तभी पीछे से आ रही तेजरफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस जबरदस्त टक्कर में घायल पत्रकार को इलाज के लिए नेहरू नगर के श्री राम केयर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिस कार से ये हादसा हुआ वह जिला हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. के एल उरांव की बताई जा रही ये भी बताया जा रहा कि कार वे खुद चला रहे थे, बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने धोखे से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिससे कार स्कूटी से टकराई और उपेंद्र वही बेसुध होकर गिर पड़े।
मौके पर पहुची सिविल लाइन पुलिस ने कार चालक डॉ उरांव के विरुद्ध अपराध कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौप दी गई।
वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की हादसे में मौत की खबर से पत्रकार जगत में गहरा शोक है।