October 7, 2024

पत्रकारों ने सद्भावना मैच में शिक्षकों को हराया

बिलासपुर. राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज कोटा पुलिस, खरसिया टीचर पहुंचे । अगले राउंड मे , पत्रकारों ने सद्भावना मैच में शिक्षकों को हराया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी शामिल होकर  खिलाङीयो से परिचय प्राप्त किये। टेनिस बॉल राज्य स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता बिलासा कप का आज पांचवा दिन का पहला मैच कोटा पुलिस विरुद्ध अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय टीचर्स के मध्य खेला गया जिसमें कोटा पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए जिसमें गुलशन ने 83 रन एवं ओमप्रकाश ने 19 रन बनाए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय टीचर ने गेंदबाजी करते हुए दिलीप एवं मनीष ने दो-दो विकेट प्राप्त किए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय टीचर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 38 रन बनाए इस तरह से कोटा पुलिस की टीम ने 96 रनों से विजेता रही , इस मैच के मैन ऑफ द मैच कोटा पुलिस के गुलशन रहे जिन्हें जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा के हाथों पुरस्कार दिया गया वही दिन का दूसरा मैच पॉलिटेक्निक बिलासपुर विरुद्ध खरसिया टीचर 11 के मध्य खेला गया जिसमें खरसिया टीचर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 76 रन बनाएं खरसिया टीचर के बल्लेबाजों में गजाधर ने सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया एवं पॉलिटेक्निक टीचर की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय ने दो विकेट एवं श्याम ने दो विकेट प्राप्त किया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पॉलिटेक्निक टीचर टीम ने निर्धारित 10 ओवरों ने 8 विकेट खोकर 49 रन ही बना सकी खरसिया टीचर इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए चित्रसेन ने दो विकेट एवं दिलेश्वर ने 3 विकेट प्राप्त किए इस तरह यह मैच खरसिया ने जीता इस मैच के मैन ऑफ द मैच गजाधर 24 रन रहे जिन्हें प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र भाई के द्वारा पुरस्कार दिया गया । वही दिन का तीसरा मैच एक सद्भावना मैच के रूप में खेला गया जो कि टीचर्स स्पोर्ट्स क्लब विरुद्ध प्रेस इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें टीचर्स स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें पंकज शुक्ला 23 आसिफ अली 22 एवं सौरव मजूमदार 17 रन बनाए निर्धारित 10 ओवरों में टीचर स्पोर्ट्स क्लब ने 114 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं प्रेस इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रीकांत ने 2 विकेट एवं रवि ने 3 विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब की टीम ने 115 रनों का लक्ष्य निर्धारित 9 ओवरों में प्राप्त कर लिया जिस में सर्वाधिक श्रीकांत ने 56 रन एवं अश्वनी यादव ने 45 रन बनाए एवं गेंदबाजी में टीचर्स स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से अमित यादव ने एक विकेट प्राप्त किया इस मैच के मैन आफ द मैच श्रीकांत एवं अश्वनी यादव संयुक्त रूप से रहे । इस मैच के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के उपरांत कल्याणकुंज वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर फाउंडेशन का जन्मदिन मनाया
Next post 200 महिलाओं ने कांग्रेस में किया प्रवेश
error: Content is protected !!