June 29, 2024

बिलासपुर एस.पी.से पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने की मुलाकात


बिलासपुर. प्रदेश में दूसरा सबसे बड़ा शहर में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक दीपक झा से अ. भा. पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की । पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा का बिलासपुर पदस्थापना का स्वागत किया इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की आने वाले दिनों में होने वाली बैठक की भी जानकारी दी एवं सहयोग करने के लिए निवेदन भी किया । इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार,महफूज खान ने भी झा से पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर देश मे चलाये जा रहे संघर्ष के विषय मे बात की एवं पुष्प गुच्छ से पुलिस अधीक्षक का बिलासपुर पदस्थापना का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी संगठन को आश्वस्त किया कि पत्रकारों को किसी प्रकार की भी मदद सहयोग की आवश्यकता होगी वे पूरा करेंगे एवं अपेक्षा भी की पत्रकार जगत भी उन्हें कानून व्यवस्था बनाये रखने में उनकी मदद करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कल्पना विहार में मेयर सभापति सहित निगम अधिकारियों ने रोपे पौधे
Next post विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 15 जुलाई से
error: Content is protected !!