JP Nadda 2 दिन के दौरे पर आज पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश, BJP नेताओं को देंगे जीत का मंत्र


लखनऊ. देश के सबसे बड़े सियासी सूबे यानी उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तैयारियों में सभी सियासी दल जुट गए हैं. आज (शनिवार को) सुबह 11 बजे बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिवसीय दौरे पर उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहुंचेंगे. आज लखनऊ में जेपी नड्डा कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. जेपी नड्डा आज प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

विधान सभा प्रभारियों के साथ जेपी नड्डा की बैठक

जेपी नड्डा विधान सभा के प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे. ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों को भी नड्डा संबोधित करने वाले हैं. अमित शाह के दौरे के बाद जेपी नड्डा के दौरे से साफ है कि यूपी में बीजेपी अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है.

चुनावी रणनीति के लिए बीजेपी का मंथन

बीजेपी के सभी चाणक्य अब पूरी तरह से यूपी पर फोकस के लिए तैयार हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब खुद चुनावी रणनीति पर मंथन के लिए प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. अगले दो दिन बीजेपी के चुनावी अभियान के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं.

दो दिन के दौरे पर यूपी पहुंचेंगे जेपी नड्डा

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 अगस्त को लखनऊ और 8 अगस्त को आगरा में रहेंगे. लखनऊ में जेपी नड्डा कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. फिर 8 अगस्त की सुबह नड्डा आगरा जाएंगे, जहां वो कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे और संगठन की कुछ बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण राज्य रहा है और जब बात सबसे बड़े सियासी सूबे के लिए चुनावी रणनीति बनाने की हो तो हर स्तर पर बारीक नजर रखनी जरूरी है.

अगर आप जेपी नड्डा के कार्यक्रम पर बारीक नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि बीजेपी हर स्तर पर तैयारी को मजबूत करने जा रही है. जेपी नड्डा आज लखनऊ में यूपी की सभी 403 विधान सभा सीटों के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. आज शाम नड्डा बीजेपी कार्यालय पर अहम बैठक करेंगे. जेपी नड्डा यूपी सरकार के सभी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. नड्डा कुछ मंत्रियों से अलग से भी मुलाकात कर सकते हैं. बीजेपी पदाधिकारियों और यूपी बीजेपी कोर ग्रुप के साथ मीटिंग भी होगी.

ये कार्यक्रम बताता है कि बीजेपी अपनी चुनावी तैयारी को हर स्तर पर मजबूत करना चाह रही है. जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को भी तैयारियों में जुटने को कहा जाएगा. विधान सभा के प्रभारियों को भी तैयारियों का मंत्र दिया जाएगा. चुनाव नजदीक है इसलिए जेपी नड्डा यूपी सरकार के सभी मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं.

बीजेपी इस बार भी तीन सौ सीटों के आंकड़े को पार करने की तैयारी कर रही है. 325 प्लस और 350 प्लस तक के दावे किए जा रहे हैं. 2017 में यूपी में बीजेपी के चाणक्य खुद गृह मंत्री अमित शाह बने थे. नड्डा से पहले अमित शाह भी यूपी के दौरा कर चुके हैं. इस बार अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा भी चुनावी रणनीति संभाल रहे हैं. लेकिन मिशन एक ही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!