सेक्स एजुकेशन पर जागरूकता फैलाने के लिए “जुगनू टीवी” हुआ लॉन्च

मुंबई/ अनिल बेदाग . आज ओटीटी प्लेटफार्म के बढ़ते चलन को देखते हुए एक और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म “जुगनू टीवी” को लॉन्च किया गया है।
“जुगनू टीवी” की टैगलाइन है “जगाए सारी रात”। इस सिलसिले में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जहां कम्पनी के सीईओ विनोद नागर और जुगनू टीवी के डायरेक्टर वीरधवल पोतेकर मौजूद थे। इस अवसर पर ऎक्ट्रेस खुशबू भी उपस्थित थीं जिन्होंने जुगनू टीवी और इसके शोज़ की प्रशंसा की।
     जुगनू टीवी के डायरेक्टर वीरधवल पोतेकर ने बताया कि इस ओटीटी प्लेटफार्म को लॉन्च करने का उद्देश्य यह है कि सेक्स एजुकेशन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। हमारा युवा वर्ग इंटरनेट पर बोल्ड कंटेंट देखकर बिगड़ रहा है ऐसे में जुगनू टीवी लोगों को सेक्स एजुकेशन की ओर आकर्षित करेगी। लेखकों की टीम ने गहरे रिसर्च के बाद इस ओटीटी प्लेटफार्म के लिए वेब सीरीज और शोज़ लिखे हैं और हमने मनोरंजन के माध्यम से युवाओं को एक मैसेज देने का प्रयास किया है।
     कम्पनी के सीईओ विनोद नागर ने कहा कि जुगनू टीवी पर कई प्रकार की ओरिजनल शार्ट फ़िल्में, टॉक शोज़ और वेब सीरीज आपकी भाषा में उपलब्ध होंगी, जी हां यहां हिंदी और बंगाली के साथ साथ दक्षिण भारत की भाषाओं में भी कंटेंट होंगे। यह वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जुगनू टीवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है। जुगनू टीवी पर कॉमेडी, ड्रामा, चैट शो सहित कई जौनर्स के कंटेंट उपलब्ध होंगे। आप ऑफ़लाइन देखने के लिए ट्रेंडिंग वेब सीरीज़, टॉक शो को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 18 जनवरी 2024 से यह ऑफिशियल लॉन्च की जाएगी।
   टॉक शो में महिलाएं अपने दर्द को बयान करेंगी जो शूटिंग के दौरान लड़कियों को या कामकाजी महिलाओं को सहना पड़ता है। समाज उन महिलाओ के प्रति क्या सोच रखता है, कैसा व्यवहार करता है, औरतों को किन सवालों से गुजरना पड़ता है। यह सारी बातें हम रियल स्टोरी पर आधारित प्रस्तुत करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!