October 30, 2021
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष बने न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी
बिलासपुर. विधि एवं विधियी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का नया कार्यपालक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यभार ग्रहरण कर लिया गया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पुराना उच्च न्यायालय भवनए बिलासपुर के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार के समान हैं और जिस प्रकार परिवार के लिए हम कार्य करते हैं उसी प्रकार प्राधिकरण के लिए भी हमें पूर्ण समर्पण, सार्मथ्य के साथ कार्य करना चाहिए।