June 22, 2021
कु.सिमरन पाण्डेय ने योग दिवस पर किया रक्तदान
चांपा. योग दिवस पर लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दे रहे थे योग की तस्वीरें साझा कर रहे थे ऐसे समय मे कु.सिमरन पाण्डेय ने मानव जीवन बचाने का संदेश देते हुए रक्तदान किया ।
आई आई एच टी की छात्रा ,बीस वर्षीय कु.सिमरन पाण्डेय ने स्व प्रेरणा से अपने पिता शिक्षक सुरेश पाण्डेय के साथ नगर के धरम ब्लड बैंक मे पहुंचकर प्रथम बार रक्तदान किया । रक्तदान पश्चात छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच धरम ब्लड बैंक द्वारा कु.सिमरन पाण्डेय को रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कु.सिमरन पाण्डेय द्वारा रक्तदान किया जाना अन्य युवतियों एवं महिलाओं को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने वाला कदम कदम है।