April 18, 2021
कदम फाउंडेशन को दान में मिले 3 ऑक्सीजन सिलेंडर
बिलासपुर. नेत्रदान के लिए समर्पित संस्था कदम फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य डॉ श्वेता चेतानी , व ट्विंकल आडवाणी की सक्रियता व समर्पण को देखते हुए मनेंद्रगढ़ से 1 सिलेंडर गुप्त दान के रूप में प्राप्त हुआ वहीं 2 सिलेंडर आडवाणी परिवार की तरफ से दान के रूप में संस्था को समर्पित किया गया। ज्ञान हो कि बीते वर्ष संस्था में सेनेटाइज करने में बहुत की बड़ा योगदान शहर वासियों को दिया था। बैंक , झुग्गी झोपड़ी , एटीएम , कॉलोनियों सहित विभिन्न अनगिनत जगहों पर प्रतिदिन 2 पाली सुबह शाम यह सेवा संस्था द्वारा दी जाती रही। इस वर्ष भी कॉरोना से संक्रमण व आवश्यकता को देखते हुए संस्था ने ऑक्सीजन सिलेंडर को प्राथमिकता देते हुए यह सुविधा जनकल्याण हेतु रखी है। संस्था के अन्य सदस्य भी बाद चड़ कर सहयोग दे रहे है , राजेश खरे , राजिंदर भाई , सुनील तोलानी आदि इस सेवा कार्य में लगे हुए है
संपर्क : 9753330000 , 7974537884 , से संपर्क किया जा सकता है।
संपर्क : 9753330000 , 7974537884 , से संपर्क किया जा सकता है।