Kajol नए साल पर फैन्स को देंगी खास गिफ्ट, OTT Platform पर रिलीज होगी ये फिल्म
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने सोमवार को अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म ‘त्रिभंगा'(Tribhanga) से जुड़ी अपडेट शेयर की है. उन्होंने कहा कि फिल्म को जनवरी में रिलीज किए जाने की उम्मीद है. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरी अगली फिल्म ‘त्रिभंगा’ (Tribhanga) को जनवरी में आने की उम्मीद है. यह तीन महिलाओं के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है. फिल्म में काम करके काफी अच्छा लगा.’
फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) कर रही हैं. फिल्म में तन्वी आजमी (Tanvi Azmi) और मिथिला पालकर (Mithila Palkar) भी हैं. बता दें, काजोल (Kajol) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव सेशन किया था, जिसे उन्होंने अपने एक पोस्ट में साझा भी किया है. उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ’11M, मैं और भी मजबूत हो रही हूं.’ काजोल के इस पोस्ट पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. माना जा रहा है कि अपनी आने वाली फिल्म ‘त्रिभंगा’ (Tribhanga) में काजोल (Kajol) एक स्ट्रॉग महिला के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.