November 6, 2025
पैसे न देने पर कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई
गौरेला। जिले के सारबहरा गांव में एक जघन्य घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे अर्जुन सिंह भैना ने अपनी ही मां रोशनी बाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 14 जुलाई 2024 की है, जब अर्जुन अपनी मां से शराब के पैसे मांग रहा था। जब उसने इनकार कर दिया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर फावड़े के बैट से मां की बुरी तरह पिटाई कर दी। चोटिल होकर वह पड़ोसी के घर भागी, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में आरोपी को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अर्जुन सिंह भैना को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।


