कमल दुसेजा बने अखिल भारतीय हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी; संगठन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बिलासपुर/रायपुर | अखिल भारतीय हिंदू परिषद ने अपने संगठनात्मक ढांचे का विस्तार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत योगी राजकुमार नाथ जी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे जी की अनुशंसा पर, श्री कमल दुसेजा को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय हिंदू परिषद का ‘प्रदेश मीडिया प्रभारी’ (छत्तीसगढ़) मनोनीत किया गया है।
तत्काल प्रभाव से नियुक्ति
संगठन द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, कमल दुसेजा की यह नियुक्ति उनकी संगठन के प्रति सक्रियता, हिंदुत्व के प्रति अटूट निष्ठा और संचार कौशल को देखते हुए की गई है। प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे ने विश्वास जताया है कि श्री दुसेजा के मीडिया प्रभारी बनने से संगठन की रीति-नीति और जनहित के कार्यों को आम जनता तक पहुँचाने में नई गति मिलेगी।
संगठनात्मक लक्ष्यों पर जोर
अपनी नियुक्ति के पश्चात नव-नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल दुसेजा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “संगठन ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करूँगा। छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू परिषद के विचारों का प्रचार-प्रसार करना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन की आवाज़ पहुँचाना मेरी प्राथमिकता होगी।”
मंगलमय शुभकामनाओं का तांता
कमल दुसेजा के मनोनयन पर अखिल भारतीय हिंदू परिषद के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। संगठन के राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि श्री दुसेजा के अनुभव का लाभ पूरे प्रदेश के हिंदू समाज और संगठन को प्राप्त होगा।


