June 8, 2021
घायल बाघिन को देखने अटल पहुंचे कानन पेंडारी, अधिकारियों से ली जानकारी
बिलासपुर. घायल बाघिन को देखने और वस्तु स्थिति से अवगत होने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कानन पेंडारी पहुंच कर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली । अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ,जिसके पीठ पर चोट लगी है ,कुछ दिनों से घायल अवस्था मे थी। जिसे वन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी,डीएफओ निशांत जी ,एसडीओ संजय लातूर सहित वन कर्मी और डॉक्टर्स की टीम द्वारा रेस्क्यू कर आज कानन पेंडारी में लाया गया। जिसका इलाज चल रहा है । प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि घायल बाघिन की पीठ में चोट है । जो वन्य पशुओ की लड़ाई, या गिरने के कारण हो सकती है। चूंकि बाघिन घायल अवस्था मे होने के कारण स्वयं शिकार नही कर सकती थी। इसलिए उसकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी। श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि वन विभाग की तत्परता और पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी के स्वयं आकर पूरी घटना को अंजाम देने के कारण बाघिन को बचाने में आशातीत सफलता मिली है। डॉक्टर्स का मानना है कि कुछ दिनों में बाघिन पूर्ण स्वस्थ हो जाएगी ।