Kangana Ranaut ने भी लिया मदद का फैसला, लाखों दान के साथ खिलाएंगी खाना
नई दिल्ली. भारत में अब तक 1000 से अधिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की पुष्टी मामले सामने आ चुके हैं, ये आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ने के साथ-साथ देश के कुछ लोगों पर गरीबी की मार भी पड़ती जा रही है. देशभर में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण फिल्म इंडस्ट्री का काम पूरी तरह है ठप्प पड़ा है. इस संकट में इंडस्ट्री में काम करने वाले देहाड़ी मजदूरों के घरों में दो वक्त खाने तक की परेशानी आ चुकी है. इसलिए अब इन लोगों की मदद के लिए कई सितारे आगे हैं. इनमें अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी शुमार हो चुका है.
बीते दिनों में कई सेलेब्स ने पीएम केयर फंड में योगदान देने के लिए कदम बढ़ाया है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है और अपना योगदान दिया है और साथ ही उनहोंने इंडस्ट्री के देहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिएउ भी सहयोग देने की ठानी हैं.
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उनके योगदान की जानकारी देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा है, “कंगना ने भी पीएम को 25 लाख रुपये का योगदान दिया है और दैनिक वेतन भोगी परिवारों को राशन दान किया है, हमें एकजुट रहने की जरूरत है और हम जो कर सकते हैं वह सबसे अच्छा है, हमारे परिवार से बहुत धन्यवाद”
रंगोली ने यह भी बताया है कि केवल कंगना बल्कि उनके पूरे परिवार ने Covid-19 महामारी से लड़ने में अपना योगदान दिया है, जिसने पूरे देश में कहर मचा रखा है. उनकी मां आशा रनौत ने उन्हें एक महीने की पेंशन दी है. रंगोली ने ट्वीट किया, “मेरी मां ने उन्हें एक महीने की पेंशन दी, हम नहीं जानते कि हमारे पास क्या है, हम कितने समय तक टिके रहेंगे, लेकिन हमें राष्ट्र के लिए कुछ समायोजन करने की जरूरत है, धन्यवाद @narendramodi जी ने हमें अपना योगदान देने का मौका दिया” PMCARES @PMOIndia”