Kangana Ranaut ने कुंडली के राहू-केतू से निपटने के लिए किया ये काम, बोलीं- अब FIR नहीं चाहिए

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीते दो सालों से अपनी फिल्मों के साथ विवादों में उलझने के लिए भी चर्चा में रही हैं. उन पर साल 2021 में कई FIR भी हुईं. अब उन्होंने 2022 के लिए अपनी इच्छाओं को फैंस के संग शेयर किया. उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें पुलिस में शिकायतें और FIR कम और लव लेटर्स ज्यादा चाहिए.

राहू-केतू से निपटने पहुंची मंदिर

अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तिरुपति बालाजी के बहुत करीब एक मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें साझा की. कंगना ने कैप्शन दिया, ‘दुनिया में केवल एक राहु केतु मंदिर है. यह तिरुपति बालाजी के बहुत करीब है, वहां कुछ अनुष्ठान किए. पांच मौलिक लिंगों में से, वायु (वायु तत्व) लिंडा भी यहां एक उल्लेखनीय स्थान है.’

कंगना को चाहिए लव लेटर्स 

इस पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने प्यारे दुश्मनों की दया के लिए वहां गई थी, इस साल मुझे कम पुलिस शिकायत/ FIR और ज्यादा प्रेम पत्र चाहिए. जय राहु केतु जी की.’

इन फिल्मों में आएंगी नजर 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ के लिए तैयार हैं, जो एक एक्शन थ्रिलर है और यह 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर मई 2022 कर दिया गया है. उनके पास ‘तेजस’ भी है. फिल्म एक साहसी महिला पायलट के इर्द-गिर्द घूमती कहनी है और यह इस बात पर आधारित है कि कैसे महिला पायलट हमारे देश को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. यह देश के वीर जवानों के लिए श्रद्धांजलि है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!