Kangana Ranaut का बॉडीगॉर्ड हुआ गिरफ्तार, रेप और धोखाधड़ी का है आरोप


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पर्सनल बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े (Kumar Hegde) के खिलाफ रेप केस में एफआईआर दर्ज की गई थी. अब पुलिस ने कुमार हेगड़े को गिरफ्तार कर लिया है. हेगड़े को कर्नाटक में उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है. शादी का झांसा देकर एक ब्यूटीशियन के साथ बलात्कार करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया है.

गांव से किया गया गिरफ्तार

डीएन नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कुमार हेगड़े 10 दिनों से फरार था और उसे शनिवार दोपहर को कर्नाटक के मांड्या जिले के उसके गांव हेग्गादाहल्ली से पकड़ लिया गया और यहां ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया.

शादी का दिया था ऑफर

उन्होंने बताया, ‘उपनिरीक्षक वीरेंद्र भोसले के नेतृत्व में एक टीम ने हेगड़े को अन्य लड़की से शादी करने से एक दिन पहले पकड़ लिया. ब्यूटीशियन का काम करने वाली 30 साल की महिला ने पिछले हफ्ते उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने कहा कि वे एक-दूसरे को आठ साल से जानते हैं और उसने पिछले साल जून में शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था.’

मां की मौत का बनाया बहाना

अधिकारी ने बताया कि बाद में, इस साल 27 अप्रैल को, उसने कर्नाटक में अपनी मां की मृत्यु होने का दावा करते हुए उससे 50,000 रुपये ले लिए, लेकिन अपने गांव पहुंचने के बाद उसने कॉन्टेक्ट करना बंद कर दिया.

दूसरी लड़की से करना चाहता था शादी

अधिकारी ने बताया, ‘जब महिला को पता चला कि वह कुछ ही दिनों में दूसरी लड़की से शादी करने की प्लानिंग कर रहा है तो उसने पुलिस का रूख किया और हेगड़े पर बलात्कार, अप्राकृतिक यौन संबंध और धोखाधड़ी का आरोप लगाया और इसी मामले में बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!