January 7, 2022
आचार्य वाजपेयी को इंडियन इकोनॉमी एसोसिएशन अध्यक्ष बनने पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच के पदाधिकारियों ने बधाई दी
बिलासपुर. पं. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी को इंडियन इकोनॉमी एसोसिएशन अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने बधाई दी। इस अवसर पर मंच के प्रदेशाध्यक्ष पं. बी. के.पान्डेय, उपाध्यक्ष पं. आदित्य त्रिपाठी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पं. अमित तिवारी एवं प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे साथी शामिल रहे। इस अवसर पर समाज की कवित्री श्रीमती स्नेह मिश्र की तीन कविता संग्रह एवं मंच द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “ब्रम्ह आलोक ” का 102 वाँ अंक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति जी को भेँट किया । मंच के पदाधिकारियों द्वारा श्री वाजपेयी को निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन लोखण्डी के अवलोकनार्थ आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने अपनी स्वीकृति दी।