December 19, 2024

कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच ने परशुरामजी मंदिर में महाआरती का किया आयोजन

बिलासपुर. समाज सेवा मे अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ द्वारा निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन लोखँडी में अँचल के प्रथम भगवान श्री परशुरामजी मँदिर मे महाआरती एवँ पूजन अतिथियों एवँ सदस्यों ने की मँच के प्रदेश सँगठन सचिव सुदेश दुबे साथी ने बताया कि इस वर्ष मकर सँक्राँति पर्व लोखँडी मे उत्सव के रूप मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मँडी आयोग के अध्यक्ष बिल्हा पँ.राजेन्द्र शुक्ल थे उन्होंने भगवान श्रीपरशुरामजी की आरती पूजन के पश्चात, गरीब परिवार को कँबल , लड्डू एवँ छोटे बच्चों को पतँग वितरित किया । अपने सँबोधन मे उन्होंने मँच द्वारा निर्मित अँचल के प्रथम निर्मित भगवान श्री परशुराम जी के मँदिर एवम बन रहे विशाल आशीर्वाद भवन हेतु समाज के पदाधिकारी एवम विशेष रूप से अध्यक्ष बी के पाण्डेय जी को साधुवाद दिया एवँ आने वाले समय में ये भवन उपलब्धियों भरा होगा तथा भविष्य मे अपना सहयोग देने की बात कही । कार्यक्रम का सफल सँचालन शास्वत तिवारी एवँ आभार प्रदर्शन अमित तिवारी ने किया खिचडी,तिल लड्डू एवँ मिष्ठान के साथ सभी ने पारिवारिक वातावरण मे भोजन का आनँद लिया । इस अवसर पर विशेष रूप,सँरक्षक गोपाल तिवारी, प्रदेशाध्यक्ष बी.के पान्डेय, बसँत बाजपेयी,महेश तिवारी लक्ष्मीकाँत दीक्षित,के.एस अवस्थी, सुरेन्द्र तिवारी,इँ.आलोक त्रिवेदी,मीत तिवारी,सुनीता तिवारी,अन्नपूर्णा दुबे,शिखा तिवारी,रत्ना तिवारी,अदिति तिवारी,अर्णब शुक्ल,रानू बाजपेयी,प्रभा बाजपेयी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अमित तिवारी, शास्वत तिवारी, मनीष तिवारी, मनीष दुबे,योगेश मिश्र,आशुतोष तिवारी,अप्पू शुक्ल,गौरव बाजपेयी,विजय दीक्षित,राधेश्याम शुक्ल,सहित विप्र जन बडी सँख्या मे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज से जोन क्रं. 5 के सभी वार्डों में शिविर के ज़रिए किया जाएगा समस्याओं का निराकरण
Next post रोटरी क्लब क्राउन ने पुलिस परिवार के लिए लगाया हैल्थ कैंप
error: Content is protected !!