आंवला नवमी पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच ने आयोजित किया विभिन्न कार्यक्रम
बिलासपुर. समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार नवनिर्मित आशीर्वाद भवन तुर्काडीह रोड लोखंडी में आंवला नवमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं सुदेश दुबे साथी ने बताया प्रारंभ में सभी सदस्यों ने भगवान परशुराम की महाआरती, पूजा अर्चना की ,आदिशंकराचार्य , श्रीराम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास एवं समाज के सम्मानित वरिष्ठ जनों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि अनिल शुक्ल, पूर्व विशेष आमंत्रित सदस्य कान्यकुब्ज सभा रायपुर, रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बी के पांडेय, प्रदेशाध्यक्ष, ने की विशिष्ट अतिथि प्रशांत शुक्ल मान पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रायपुर कान्यकुब्ज सभा एवं श्रीमती रश्मि लता मिश्रा का अनूप पांडेय,डा राजीव अवस्थी, रज्जन अग्निहोत्री,शास्वत तिवारी ,पवन तिवारी श्रीमती सुमन अवस्थी, श्रीमती भावना मिश्रा, योगेश मिश्र एवं सदस्यों ने स्वागत किया.
75 वर्षीय वरिष्ठ जनों में बी के पांडेय एवं बसंत बाजपेयी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया. सभी अतिथियों ने मंच द्वारा 13 वर्षों से नियमित प्रकाशित मासिक पत्रिका ब्रम्ह आलोक के नवंबर अंक का विमोचन किया
महिला संगठन एवं राधा रानी भजन मंडली द्वारा आंवला नवमी पर आंवला पूजन एवं सुमधुर भजन का गायन किया गया.
अंत में सामूहिक भोजन हुआ
कार्यक्रम का सफल संचालन आदित्य त्रिपाठी एवं सुदेश दुबे साथी ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जन अग्निहोत्री , रायपुर, दिनेश बाजपेयी, मनोहर लाल मिश्र पवन तिवारी,,कमलेश मिश्र,प्रकाश बाजपेयी, राजेश पाण्डेय, छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार सुनील दत्त मिश्र, राजेश शुक्ल, लक्ष्मी कांत दीक्षित,इं आलोक त्रिवेदी, संजय मिश्र, सुरेन्द्र तिवारी, सानिध्य द्धिवेदी,सिद्धांत दुबे,रेखेन्द्र तिवारी ,संजय दीक्षित, कमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र जन शामिल रहे.


