कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच ने भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने सांसद एवम विधायक सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. समाजसेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ ने भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने सांसद अरुण साव को एवम रश्मि सिंह विधायक व संसदीय सचिव को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इस महत्वपूर्ण एवम लंबे समय से चली आ रही मांग को दोनो सदन लोकसभा एवम राज्य सभा में प्राथमिकता से उठाए और इस दिन को जल्द से जल्द अवकाश घोषित कराए। मंच के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अमित तिवारी ने बताया कि भगवान श्री विष्णु के छठवे अवतार भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष सुबह से ही पूजन,हवन एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यदि इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाये तो सभी भक्त पूजा,हवन एवं शोभायात्रा में शामिल होने के साथ साथ उत्सव के रूप में इस दिन को उत्साह के साथ माना सकते है। ज्ञापन सौपने प्रमुख रुप से प्रदेशाध्यक्ष .बी.के.पान्डेय,उपाध्यक्ष गोपाल तिवारी,आदित्य त्रिपाठी,रमाशंकर शुक्ल,सुदेश दुबे साथी,अमित तिवारी प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,शास्वत तिवारी,गौरव शुक्ल,मनीष तिवारी, संदीप शुक्ल, अंकुश चौधरी द्विवेदी, संकल्प तिवारी, प्रांजल तिवारी, आदित्य मिश्र, अमित मिश्र, विशाल बाजपेयी, अंशुल अवस्थी, अभिनव अवस्थी, अभिषेक मान्टो मिश्र शामिल रहे।