July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस, अमर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26/07/2025 को लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य, पतंजलि योग समिति, रोटरी क्वीन एवं डिवाइन हुंमिनिटी के सयुंक्त तत्वाधान मे “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर सी एम डी कॉलेज के पास शहीदों के याद में अमर जवान स्तंभ पर दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम के निदेशक लायन एवम कैपिटल के पूर्व कोषाध्यक्ष नरेंद्र चंदेल थे। कार्यक्रम में कैपिटल के अध्यक्ष एम जे एफ लायन डॉ लव श्रीवास्तव, संरक्षक एम जे एफ लायन डॉ कुश श्रीवास्तव, लायन नरेंद्र सिंह चंदेल, लायन अमित झा, लायन नरेश साहू आदि सदस्यगण उपस्थित थे। अन्य लोगो मे विकास पटेल, राजेश विश्वास, विक्रम दुबे एवम हरीश राठौर उपस्थित थे।सभी ने कार्यक्रम को सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण एवम स्मरणीय योगदान दिया।