कार्तिकेश्वर स्वर्णकार भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और अनंत थवाईत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बने

चांपा.भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक विस्तार करते हुए प्रदेश और जिले मे विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। विस्तार की इस कड़ी मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की सहमति से व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने अपने टीम मे चांपा से कार्तिकेश्वर स्वर्णकार को प्रदेश सह संयोजक का दायित्व दिया है और साथ ही अनंत थवाईत को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया है। विद्यार्थी परिषद के माध्यम से राजनीति में कदम रखने वाले कार्तिकेश्वर स्वर्णकार अविभाजित मप्र और बाद मे छत्तीसगढ़ में संगठन के विभिन्न पदों का दायित्व निभा चुके है। भाजपा शासन के दौरान वे छत्तीसगढ युवा आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। जांजगीर-चांपा जिले के प्रथम भाजयुमो अध्यक्ष बनने वाले कार्तिकेश्वर स्वर्णकार सक्रियता और कार्यकर्ता का पद को सबसे बड़ा पद मानते है। इसी तरह अनंत थवाईत भी विद्यार्थी परिषद और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है और नगर तथा जिला मे विभिन्न पदों पर रह चुके है । वे अभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नगर संयोजक का दायित्व निभाते हुए सक्रिय है। कार्तिकेश्वर स्वर्णकार और अनंत थवाईत ने प्रदेश में स्थान देने पर प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!