May 31, 2023
कसौधन बहादुरी वीरता” पुरस्कार 1 जून 2023 से
बिलासपुर. अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के द्वारl “कसौधन बहादुरी पुरस्कार” का आयोजन करने जा रहा है अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा की उक्त कसौधन बहादुरी पुरस्कार में बिलासपुर जिला के सभी समाज के लोगों के लिए रखा गया है बहादुरी पुरस्कार में समाज के जिन लोगों ने नि:स्वार्थ किसी को नया जीवन देने के प्रयास करते हुए अपने जान को जोखिम में डालकर उन्हें बचाया हो जैसे कोई कुएं में गिर गया हो और अपनी जान की पर्व किए बिना सlहस का परिचय देकर उसकी जान बचाई हो, ऐसे और भी अन्य प्रकारों से लोगों की जान बचाई हो ऐसे लोगों को अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ट्रस्ट के द्वारl मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करने का बीड़ा उठाया है इस पुरस्कार को चयन समिति के द्वारl उनकी बहादुरी की कहानी को चयन करने का अधिकार चयन समिति को होगा, सभी समाज के आदरणीय लोगो से अनुरोध है कि वह किसी भी क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से किए गए बहादुरी की कहानी को ए4 साइज पेपर में लिखकर एव अपने वार्ड के पार्षद या अपने ग्राम के सरपंच या कोई भी गैजेट्स ऑफिसर से सत्यlपन करना जरूरी होगा, साथ ही पासपोर्ट फोटो को भी सत्यlपान करlना होगा, चयन समिति के दवारा चयनित बहादुरी पुरस्कार एव उनकी कहानी दैनिक समाचार पत्रो में प्रकाशित किए जाने की योजना है अपनी बहादुरी की कहानी लिखकर बिलासपुर कार्यालय में “कसौंधन बहादुरी पुरस्कार” 2023, उत्सव कार्ड नागोराव शेष स्कूल चौक के पास करबला रोड जूना बिलासपुर जिला बिलासपुर में कूरियर के मlध्यम से भेजा जा सकता है या अपनी कहानी की सत्यlपन फोटोकॉपी एव कहानी को हिंदी टाइपिंग मोबाइल से करके मोबाइल नंबर 98271 81040 में भी भेज सकते हैं प्रत्येक माह के 15 दिनों के अंतर में पुरस्कार प्रदान की जाएगी, अतः अपनी बहादुरी की कहानी लिखते समय अपना नाम पिताजी का नाम माता का नाम शहर का या ग्राम का नाम, पुरा पता पिन कोड साहित, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर दो, होना जरूरी है ध्यान रहे कहानी ए4 साइज पेपर में स्पष्ट शब्दों में होना चाहिए ।