Kashmir में जैश का एक और आतंकी गिरफ्तार, बरामद हुआ गोलाबारूद
कश्मीर. जम्मू- कश्मीर (Jammu-kashmir) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकी संगठन का एक और आतंकी गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. कश्मीर के बलगाम में चेकिंग के दौरान इस आतंकी को पकड़ा गया. तारीक अहमद भट्ट नाम के इस आतंकी के पास से पिस्टल और गोलाबारूद बरामद हुआ था. तारीक आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद (JeM) के लिए काम करता था.
जैश (JeM) से था तालुख
गिरफ्तारी (Arrest) के बाद शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आतंकी जैश (JeM) के लिए हथियारों की तस्करी करता था. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान तारीक अहमद भट्ट (Tariq Ahmed Bhatt) के पास से पिस्टल और गोला बारूद बरामद किए गए.
नाका पार्टी ने पकड़ा आतंकी
जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस से मिली जामकारी के मुताबिक, इस शख्स को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पकड़ा है. नाका पार्टी की ये टीम कश्मीर (Kashmir) के बलगाम में चेकिंग कर रही थी जब तारीक को गोलाबरूद के साथ पकड़ा गया.
पिछले महीने पकड़े गए थे दो आतंकी
इस से पहले नवंबर के महीने में जैश (JeM) के दो और आतंकी जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अवंतिपुरा से गिरफ्तार किए गए थे. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे.