September 8, 2024

फ़िल्म “आरएमसीएस”  में ग्रे-शेड  में नज़र आएंगे कश्मीर फ़ाइल्स फ़ेम दर्शन कुमार 

मुंबई/अनिल बेदाग. कश्मीर फ़ाइल्स फ़ेम  युवा अभिनेता दर्शन कुमार अपने प्रयोगधर्मी किरदार के लिए जाने जाते हैं । अब दर्शक उन्हें  युवा निर्देशक गैब्रियल वत्स की अपकमिंग फ़िल्म आरएमसीएस  में एक बेहद ही ग्रे शेड कैरेक्टर में देख सकते हैं  दर्शन कुमार फ़िल्म में एक बेहद ही  स्टाइलिश किरदार में नज़र आएँगे। फ़िल्म का प्लाट रोचक और नया है, जिसमें सबसे ज्यादा फ़िल्म में दर्शन कुमार  के डार्क लुक पर कार्य किया जा रहा हैं  फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया में फ़िल्म के निर्माताओं के द्वारा की गयी हैं।
निर्देशक गेब्रियल वत्स बताते हैं फ़िल्म में दर्शन कुमार का किरदार एक बेहद ही अशांत युवा हैं मैं फ़िल्म के प्लाट के बारे में ज़्यादा नहीं बात कर सकता हूँ लेकिन यह एक बहुत ही ख़ास किरदार हैं।  फ़िल्म की कहानी आरएमसीएस (राजा मंत्री चोर सिपाही) एक टॉर्चर गेम है जिसकी एक अपनी ही दुनिया एक रिहैबिलिटेशन सेंटर के अंदर है। जहां राजा का वर्चस्व पूरी व्यवस्था को डुबा रहा है।सुनने में ये एक रोमांच ड्रामा भरी कहानी लगती है , ऐसा कहना की जल्दबाजी होगी लेकिन दर्शन कुमार का यह अब तक की सबसे चौकाने वाला लुक और किरदार होगा।

टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म आरएमसीएस के निर्माता नीरज शर्मा और सीमा सैनी हैं फ़िल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले सीमा सैनी ने लिखा हैं और निर्देशक गेब्रियल वत्स हैं फ़िल्म का संगीत संजोय बोस और सीमा सैनी ने तैयार किया हैं फ़िल्म में शान, शाहिद माल्या, नक्काश अज़ीज़, देव नेगी, ब्रिजेश शांडिल्य, प्रतिभा सिंह बघेल के साथ ही स्वर्गीय के के की आवाज में गाने रिकॉर्ड किए गए हैं  मुख्य किरदार में दर्शन कुमार  के साथ पंकज झा भी नज़र आएँगे

अभिनेता दर्शन कुमार ने कहा कि , “मैं इस फिल्म से जुड़कर  मुझे वास्तव में एक अलग तरह की भूमिका में खुद को तलाशने का मौका मिला है। मुझे विश्वास है  कि मेरे किरदार को दर्शक  पसंद करेंगे और लोगों को यह फिल्म भी पसंद आएगी।”। निर्देशक गेब्रियल वत्स  इस फ़िल्म को लेकर बहुत पैशनेट हैं उनके साथ काम करना एक अलग तरह का अनुभव है  ।
यह एक पैन इंडिया फ़िल्म होगी जो हिंदी के साथ ही तमिल, तेलगू, भाषाओं में अगले साल  थिएटर में रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुप्रीम कोर्ट की वकील और फैशन आइकन सना रईस खान को “कानूनी वकालत में उत्कृष्टता” के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला 
Next post विधायक अटल ने रतनपुर के डायरिया प्रभावित लोगों से की मुलाकात
error: Content is protected !!